देश में 27 फरवरी को राज्यसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में 15 राज्यों की 56 सीटों पर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम भी जारी कर दिए हैं।

बीजेपी ने भी अपनी लिस्ट जारी की है। इसमें कई नए चेहरों को जगह मिली है, लेकिन ऐसे कई चेहरें हैं, जिन्हें दूसरा टर्म नहीं मिला। जानें कौन है ये नेता?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी बिहार सीट से राज्य सभा में भेजे गए थे। 

 सरोज पांडे साल 2018 में छत्तीसगढ़ से राज्य सभा में गई थी   

देवेंद्र पाल वत्स 2018 में हरियाणा से उच्च सदन में गए थे 

विजयपाल सिंह तोमर को  यूपी से राज्य सभा में भेजा गया था। 

अनिल जैन भी उत्तर प्रदेश से राज्य सभा में गए थे।

अनिल अग्रवाल भी यूपी से राज्य सभा में गए थे।

सकल दीप राजभर उत्तर प्रदेश से राज्य सभा में गए थे।

जीबीएल नरसिम्हा उत्तर प्रदेश से राज्य सभा में गए थे। 

अशोक बाजपेयी भी यूपी से उच्च सदन में भेजे गए थे। 

बीजेपी की पुरानी नेता कांता कर्दम को भी यूपी से राज्य सभा में भेजा गया था। 

हरनाथ सिंह यादव को भी यूपी से राज्य सभा में भेजा गया था। 

अनिल बलूनी को साल 2018 में उत्तराखंड से उच्च सदन मे भेजा गया था।