By - Preeti Sharma Image Source: X
दिल्ली में विधानसभा चुनावों का सियासी बिगुल बज चुका है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं।
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले एफआईआर दर्ज की गई है।
चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा द्वारा कदम मंदिर में वाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटने के मामले को उठाया है।
प्रवेश वर्मा को महिलाओं को जूते बांटते हुए देखा गया था। जिसके बाद उन पर शिकायत दर्ज की गई।
बता दें कि प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने बड़ी यात्रा निकाली और मंदिर जाकर दर्शन भी किए।
इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली के लोगों को खरीदने की कोशिश कर रही है।