navbharatlive.com

क्या हुमा कुरैशी हैं बॉलीवुड के इस कपल के बीच में तलाक की वजह?

By - Sonali Jha

Published July 28 ,2024

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी 28 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रही है।

जन्मदिन 

हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड के लेकर साउथ की फिल्मों में अभिनय किया है।

अभिनय 

हुमा कुरैशी ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से बॉलीवुड में कदम रखा था।

गैंग्स ऑफ वासेपुर

कहा जाता है कि अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन के तलाक की वजह हुमा थी।

हुमा कुरैशी

हुमा और अनुराग की नजदीकियों ने कल्कि का रिश्ता खबर हो गया था।

कल्कि का रिश्ता 

हुमा कुरैशी का नाम 'बॉबी जासूस' एक्टर अर्जुन बजवा के साथ भी जुड़ा था।

अर्जुन बजवा

हुमा और अर्जुन का रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका और दोनों अलग हो गए।

हुमा और अर्जुन

हुमा डी-डे, जॉली एलएलबी 2 और काला जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।

कई फिल्मों

हुमा कुरैशी ने इतिहास में बैचलर की ड्रिगी दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से ली

गार्गी कॉलेज

विक्की कौशल की बैड न्यूज के बाद कटरीना कैफ ऑस्ट्रिया में ले रही हैं थेरेपी