बड़ी स्क्रीन वाला Samsung Galaxy Tab S9 जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए इसकी खासियत!

फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के बाद अब यह कंफर्म हो गया है कि आने वाले 30 दिनों के अंदर ही सैमसंग कंपनी इन दोनों टैबलेट को लॉन्च कर सकती है।

Photo: Social Media

Photo: Social Media

इसी बीच इस दोनों टैबलेट को लेकर कुछ जानकारियां लीक हुई है, जिसे इनके कुछ फीचर्स का पता चल गया है।

Photo: Social Media

Photo: Social Media

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ डुअल रियर कैमरे, S पेन और फ्लैगशिप गैलेक्सी टैब S9 सीरीज के समान डिजाइन के साथ आएगा।

Photo: Social Media

Photo: Social Media

टैबलेट सफेद रंग में उपलब्ध होगा। यह पिछले लीक के विपरीत है, जिसमें टैबलेट को ग्रे, सिल्वर, लाइट पिंक और लाइट ग्रीन रंगों में उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया गया था।

Photo: Social Media

Photo: Social Media

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के लिए जो माइक्रोसॉफ्ट पेज तैयार किया गया है उसमें Specials नाम का एक सेक्शन है जिसमें  Samsung Galaxy Tab S9 FE+ को लिस्ट किया गया है। कंपनी ने लिस्टिंग में इसकी कीमत की संकेत दिए हैं।

Photo: Social Media

Photo: Social Media

फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy Tab S9 FE+ और S9 FE वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत क्रमशः 65,000 रुपये और 63,000 रुपये होने का अनुमान जताया जा रहा है।

Photo: Social Media

Photo: Social Media

इस टैबलेट में कंपनी Exynos 1380 प्रोसेसर देगी। इसको पॉवर देने के लिए 9800mAh की बैटरी होगी, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी।

Photo: Social Media

Photo: Social Media

Photo: Social Media