वेस्टइंडीज से भिड़ने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। 

युवा तेज गेंदबाज आवेश खान चोटिल हो गए हैं।  

आवेश खान फ़िलहाल दलीप ट्रॉफी 2023 में सेंट्रल जोन के लिए खेल रहे हैं। 

वेस्ट जोन के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान आवेश खान चोटिल हो गए हैं।

इस मैच में फील्डिंग के दौरान आवेश खान रिंकू सिंह से टकरा गए। 

जिस वजह से आवेश खान के कंधे को चोट लग गई।

आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। 

आवेश खान ने अब तक 5 वनडे खेले हैं। वहीं 15 टी-20 में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। 

37 फर्स्ट क्लास मैचों में आवेश ने 148 विकेट लिए हैं। 

IPL में आवेश ने अब तक कुल 47 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 55 विकेट लिए हैं।