By - Simran Singh
Image Source: Freepik
यूपी के एक जिले में ट्रेंड चोरों की बोली लगती है।
ये जानना दिलचस्प होगा की यूपी का वो कौन सा जिला है जहां ट्रेंड चोरों की बोली लगती है।
यूपी में एक जिला है मऊ, जहां से यह अजीबो गरीब किस्सा निकल कर सामने आया है।
यहां पहले चोरों को ट्रेनिंग दी जाती है हर प्रकार की चोरी के लिए।
एक बार जब वो ट्रेंड हो जाते हैं तो फिर उनकी बोली लगाई जाती है।
मऊ में लगातार बढ़ती मोबाइल चोरी की घटना के बाद इस गैंग का पता चला है।
पुलिस ने निगरानी और मानिटिरिंग के बाद इसका पर्दाफाश किया।
मोबाइल चोरी करके लोग इसे बांग्लादेश में बेचते हैं।