By - Simran Singh
Image Source: Freepik
भूटान भारत का पड़ोसी देश है।
ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि भूटान की लड़कियां किस उम्र में बच्चे को जन्म देती हैं?
भूटान हेल्थ जर्नल की शोध रिपोर्ट के अनुसार ये बातें सामने आई हैं।
भूटानी लड़कियां औसतन 26.1 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म देती हैं।
दूसरी ओर, उत्तरी भूटान में मां बनने की औसत उम्र 26.3 साल है।
दूसरी ओर, दक्षिणी भूटान में मां बनने की औसत उम्र 25.6 साल है।
यह रिपोर्ट नवंबर 2015 में देखी गई थी, लेकिन अब इसमें कई बदलाव हुए हैं।
अगर हम भूटान की प्रजनन दर पर नज़र डालें तो यह प्रति महिला 1.3861 बच्चे बताई गई है।
भूटान में लड़के और लड़कियों के लिए विवाह की कानूनी आयु 18 वर्ष है।