By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
www.navbharatlive.com
भूमि पेडनेकर अपने रीसेंट लुक के लिए काफी ट्रोल की जा रही हैं।
कुछ लोगों को लग रहा है कि भूमि पेडनेकर ने पेट पिचका रखा है।
तो कुछ को लग रहा है कि भूमि ने टमी टक सर्जरी करवाई है।
भूमि की ताजा तस्वीर देख बाबा रामदेव के साथ उनकी तुलना हो रही है।
टमी टक को एब्डोमिनोप्लास्टी भी कहते हैं यह एक कॉस्मेटिक सर्जरी है।
इसमें पेट के फैट और स्किन निकल जाती है ताकि ऐब मसल्स टाइट रहे।
भूमि ने सर्जरी करवाई है या नहीं इसके बारे में औपचारिक जानकारी नहीं है।
लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके सर्जरी का अनुमान लगा रहे हैं।
भूमि के फैंस का मानना है कि ये सर्जरी नहीं है बस वह अपना पेट खींच रही है।