झुर्रियां कम करने के लिए बेस्ट 3 योगासन

8 Sep 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा ढीली पड़ने लगती है और झुर्रियां नजर आने लगती हैं।

झुर्रियां

All Source: Freepik

झुर्रियों को कम करने के लिए रोजाना कुछ योगासन किया जा सकते हैं।

योगासन

हलासन में पैरों को सिर के पीछे ले जाकर जमीन पर टिकाने की कोशिश करते हैं।

हलासन

इस आसन से पाचन तंत्र बेहतर होता है और स्किन को अच्छे से पोषण मिलता है।

योगासन

इस आसन को गर्दन और छाती को पीछे की ओर झुकाकर किया जाता है।

मत्स्यासन

इसे करने से स्किन जवां रहती है और समय से पहले झुर्रियां भी कम होने लगती हैं।

झुर्रियां कम करे

इस आसन को शरीर को साइड से मोड़ते हुए किया जाता है।

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन से स्किन साफ होती है और यह तनाव कम करने में मदद करता है।

तनाव कम करे

करीना कपूर के इस साड़ी लुक पर फैंस का आया दिल