By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
गर्मियों में एसी या कूलर घर को ठंडा रखने में मदद करते हैं।
All Source:Freepik
लेकिन अगर आपके पास एसी नहीं है तो कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं।
जिनकी मदद से गर्मी राहत के साथ ऊर्जा की भी बचत की जा सकती है।
घर को ठंडा रखने के लिए पौधे लगा सकते हैं जो आसपास की हवा में नमी छोड़ते हैं।
खिड़की या दरवाजे पर गीली चादर को टांग सकते हैं जिससे हवा ठंडी आती है।
घर में ताजा हवा अच्छे से आए इसके लिए खिड़की और दरवाजे खोल दें।
धूप की वजह से छत गर्म हो जाती है, ऐसे में पानी डालकर घर को ठंडा रखा जा सकता है।
सूरज की किरणें घर पर आती हैं तो इसके लिए मोटे और गहरे रंग के पर्दे लगा सकते हैं।