By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
मानसून के समय चारों तरफ हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता नजर आती है।
All Source:Freepik
ऐसे में आप देश के कुछ बेहतरीन झरनों को देखने का प्लान कर सकते हैं।
कोंकण रेल मार्ग पर स्थित गोवा का दूधसागर झरना बहुत शानदार है।
यह झरना कर्नाटक में है जो मानसून के समय बहुत ही प्यारा दिखता है।
छत्तीसगढ़ में स्थित चित्रकूट वाटरफॉल हरियाली के बीच बहुत सुंदर नजारा पेश करता है।
केरल का यह झरना मानसून में देखने के लिए बेस्ट है जो 80 फीट ऊंचाई से गिरता है।
देश के शानदार झरनों में पचमढ़ी वाटरफॉल का नाम शामिल है।
पचमढ़ी का सबसे शानदार झरना रजत जलप्रपात है जो 106 फीट की ऊंचाई से गिरता है।