By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
केसरिया रंग की बनारसी या कांजीवरम साड़ी के साथ डार्क ग्रीन ब्लाउज पहनें।
All Source: Pinterest
चिकनकारी साड़ी पहनें और उसके साथ तिरंगा बॉर्डर वाला दुपट्टा या नारंगी-हरी चूड़ियां पेयर करें
गणतंत्र दिवस पर महिलाएं तिरंगा बॉर्डर वाली साड़ी को ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।
अगर आपकी साड़ी प्लेन है, तो तिरंगा थीम वाला प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।
अगर आप हल्की साड़ी पहनना चाहती हैं तो तिरंगे रंगों वाली लहरिया या शिफॉन साड़ी बेस्ट है।
सिंपल लुख रखना चाहती हैं तो व्हाइट साड़ी को ऑरेंज या ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर करें।
मेकअप को न्यूट्रल रखें और एक छोटी सी केसरिया बिंदी लगाएं। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनें
खादी की सादी साड़ी के साथ तिरंगा ब्रूच लगाकर अपने लुक को खास बनाएं।