रक्षा बंधन पर बहन से करें ये वादे, रिश्ता होगा मजबूत

01 August 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

रक्षाबंधन का मतलब सिर्फ बहन को गिफ्ट देना या राखी बंधवाना नहीं होता है।

रक्षा बंधन

All Source: Freepik

भाई द्वारा बहन से किए गए अटूट वादे का प्रतीक राखी का त्योहार माना जाता है।

रिश्ता

इस खास दिन पर आप अपनी बहन को गिफ्ट के साथ एक प्यारा वादा कर सकते हैं।

प्यारे वादे

भाई अपनी बहन से वादा कर सकते हैं कोई भी हालात में आप उनके साथ रहेंगे।

साथ देना

पढ़ाई और करियर में बहन को पूरी तरह से सपोर्ट करने का वादा कर सकते हैं।

सपोर्ट

बिना रोक टोक के बहन के दिल की हर बात को सुनना और उसका दोस्त बनना।

दोस्ती

बहन को हर वक्त हंसाना और उसका स्ट्रेस कम करना असली रक्षाबंधन गिफ्ट होगा।

स्ट्रेस कम करना

बहन को छोटा या कमतर नहीं समझ कर उसको भी घर की जिम्मेदारियों का हिस्सा बनाएं।

जिम्मेदारियां

साड़ी में मानुषी छिल्लर का गॉर्जियस लुक, देखें तस्वीरें