By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

मुंबई के पास घूमने

 का है प्लान तो करें इन जगहों की सैर

मुंबई से कुछ ही घंटो की दूरी पर स्थित लोनावला बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। यहां पर ट्रैकिंग और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं।

लोनावला

मुंबई के पास में अलीबाग घूमने के लिए भी बेहतरीन जगह है। यहां पर आप छुट्टियों में घूमने का मजा ले सकते हैं।

अलीबाग

मुंबई के पास मौजूद इस हिल स्टेशन का वातावरण बहुत ही शांत और कम भीड़ भाड़ वाला है।

माथेरान

खंडाला बहुत ही सुंदर पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है। यह मुंबई से करीब 101 किमी की दूरी पर मौजूद है।

खंडाला

लावा पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इस जगह घूमने का प्लान किया जा सकता है।

लवासा

मुंबई के पास स्थित कोलाड घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां पर कुंडलिका नदी, सुकेली झरना, और ताला गड जैसी जगहों का लुत्फ लिया जा सकता है।

कोलाड

यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है। यहां पर कई जगहों को घूमा जा सकता है।

सावंतवाडी हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित इगतपुरी काफी फेमस हिल स्टेशन है।

इगतपुरी

भारत के इन खिलाड़ियों के पास है प्राइवेट जेट, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल