जयपुर में सितंबर ट्रिप के लिए घूमने की बेस्ट जगहें

6 Sep 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

जयपुर घूमने के लिए सितंबर का महीना काफी अच्छा माना जाता है।

जयपुर ट्रैवल

All Source: Freepik

इस समय यहां न ज्यादा गर्मी होती है न ही ज्यादा सर्दी पड़ती है।

शानदार मौसम

जयपुर में छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो यहां की कुछ प्रसिद्ध जगहों पर आ सकते हैं।

छुट्टियां

जयपुर का हवा महल शाही महिलाओं के लिए बनवाया गया था।

हवा महल

जल महल सितंबर में वीकेंड की छुट्टी मनाने के लिए बेस्ट जगह है।

जल महल

जयपुर का सिटी पैलेस करीब 300 साल पुराना है जहां घूमने जा सकते हैं।

सिटी पैलेस

इस किले का निर्माण सवाई जय सिंह ने 1726 में करवाया था।

जयगढ़ किला

जयपुर का जौहरी बाजार गहनों की खरीदारी के लिए काफी प्रसिद्ध है।

जौहरी बाजार

गुनगुने पानी में देसी घी मिलाकर पीने दूर रहेंगी ये समस्याएं