By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

हैदराबाद में घूमने

के लिए बेहतरीन हैं ये जगहें, आज ही बनाएं प्लान

भारत का खूबसूरत शहर हैदराबाद घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में शामिल है।

हैदराबाद

हैदराबाद में घूमने के लिए चारमीनार बहुत ही शानदार जगह है। इसे आप एक बार जरूर घूमें।

चारमीनार झील

चार मीनार सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था।

निर्माण

इस झील का में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं। यहां का वातावरण बहुत ही शांत है।

हुसैन सागर झील

हैदराबाद के पश्चिमी छोर पर स्थित यह किला बहुत ही सुंदर लगता है।

गोलकोंडा किला

हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में कई फिल्म के सेट हैं जहां पर शूटिंग होती है।

रामोजी फिल्म सिटी

हैदराबाद में मनोरंजन के लिए एनटीआर गार्डन बहुत ही शानदार जगह है।

एनटीआर गार्डन

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने किया है तीनों 'खान' के साथ काम