अप्रैल में परिवार के साथ वेकेशन मनाने की 5 बेस्ट जगह

Image Source: Freepik

Date-25-03-2025

परिवार के साथ हर व्यक्ति समय बिताना चाहता है। इसके लिए समय निकालकर लोग घूमने जाते हैं।

अप्रैल ट्रिप

अप्रैल परिवार के साथ वेकेशन मनाने का सबसे सही समय है। क्योंकि इस समय बच्चों के एग्जाम भी खत्म हो जाते हैं।

परिवार के साथ वेकेशन

भारत का सबसे खूबसूरत शहर तवांग अरुणाचल प्रदेश में है जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते हैं।

तवांग

तवांग में बर्फ से ढकी हिमालय की चोटी और प्राकृतिक दृश्य मन को मोह लेते हैं।

घूमने की बेहतरीन जगह

अप्रैल में परिवार के साथ मध्य प्रदेश के इस खूबसूरत हिल स्टेशन का दीदार कर सकते हैं।

पचमढ़ी

पहाड़ों पर घूमने के शौकीन हैं तो धर्मशाला घूमने का प्लान किया जा सकता है।

धर्मशाला

खूबसूरत झीलों और वॉटरफॉल देखने का मन है तो ऊटी जाने का प्लान भी किया जा सकता है।

ऊटी

गर्मियों में सुकून भरी जगह की तलाश में हैं तो दार्जिलिंग घूमना सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा।

दार्जिलिंग

गर्मियों में खीरा खाने का सही समय क्या है?