जनवरी में घूमें ये बेस्ट जगहें जहां मिलेगा असली सुकून

23 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

जनवरी में भारत की स्वर्ग जैसी जगहों को घूमने का प्लान कर सकते हैं।

जनवरी ट्रिप

All Source: Freepik

जहां पर भागदौड़ भरी जिंदगी नहीं बल्कि असली सुकून का अहसास होगा।

असली सुकून

उत्तराखंड का औली जनवरी में घूमने की बेहतरीन जगह है जहां बर्फबारी की मजा ले सकते हैं।

औली

ठंड के मौसम में हरियाली का मजा लेने के लिए मुन्नार जाने का प्लान कर सकते हैं।

मुन्नार

जनवरी में रेगिस्तान घूमने के लिए बेस्ट जगह है जहां सुनहरी रेत पर ऊंट की सवारी कर सकते हैं।

जैसलमेर

जनवरी में धरती के स्वर्ग के नाम से जानी जाने वाली जगह कश्मीर घूमने का प्लान कर सकते हैं।

गुलमर्ग

सफेद नमक के रेगिस्तान पर पूर्णिमा की चांदनी रात का नजारा अद्भुत होता है।

रण ऑफ कच्छ

मेघालय की उमंगोट नदी का पानी इतना साफ है कि यहां नाव कांच पर तैरती हुई नजर आती है।

दावकी

क्रिसमस पर मुंबई के इन फेमस चर्च के करें दर्शन