By - Priya Jais
Image Source: Pinterest
जानिए औरंगाबाद की वे फेमस जगह जहां सोलो या परिवार के साथ जरूर घूमने जाना चाहिए।
गेट्स ऑफ औरंगाबाद 52 में से 4 मुख्य और 9 द्वार ही बचे हैं। सबसे पुराना और बड़ा निज़ाम के नौखंडा पैलेस के पास स्थित भड़कल गेट है।
औरंगाबाद से 5 किमी की दूरी पर पहाड़ियों के बीच स्थित 12 बौद्ध गुफाएं हैं। ये गुफाओं की प्रतिमा और आर्किटेक्चर डिजाइन के लिए जाना जाता है।
ये किला औरंगाबाद से लगभग 16 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है। इसे पहले देवगिरी के नाम से जाना जाता था।
घृष्णेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह दौलताबाद किले से 11 किमी की दूरी पर हैं।
सह्याद्री पहाड़ियों की सतमाला श्रेणी में पितलखोरा स्थित है। यहां 13 गुफाएं हैं, जो पहाड़ी पर स्थित हैं और सुरम्य घाटियों को देखती हैं।
ये औरंगाबाद के हिमायत बाग के सामने दिल्ली गेट के पास स्थित है। मुगल काल के दौरान इसे खिजरी तालाब के नाम से जाना जाता था।
बाबा शाह मुसाफिर की दरगाह परिसर में स्थित यह 17वीं सदी की जल मिल है जो शहर से 1 किमी की दूरी पर स्थित है। ये जल चैनल के लिए प्रसिद्ध है।
औरंगाबाद में सेंट्रल बस स्टेशन के पास स्थित सिद्धार्थ गार्डन और जू है। यह मराठवाड़ा क्षेत्र का एकमात्र जू है।