अप्रैल में दक्षिण भारत के इन हिल स्टेशनों पर पाएं सुकून और शांति

Image Source: Freepik

Date-21-03-2025

दक्षिण भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक विविधता की वजह से जाना जाता है।

हिल स्टेशन

गर्मियों के समय लोग शांत और ठंडी जगह की तलाश में यहां पर घूमने का प्लान करते हैं।

ठंडी जगह

तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियों पर बसा ऊटी बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।

ऊटी

यहां की हरियाली, पहाड़ और मनमोहक दृश्य पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

आकर्षण का केंद्र

कर्नाटक का सबसे शानदार हिल स्टेशन कुर्ग पहाड़ी शहर है जिसे कोडागु भी कहा जाता है।

कुर्ग

यहां पर आपको झरने, पहाड़, कॉफी के बागान आदि देखने को मिलेंगे। वेकेशन के लिए यह जगह बेस्ट है।

बागान

केरल का सबसे सुहावना हिल स्टेशन मुन्नार अप्रैल में घूमने के लिए बेस्ट जगह है।

मुन्नार

इस जगह पर आपको वनस्पतियां, जीव, चाय के बागान आदि देखने को मिलेंगे।

देखनेलायक जगह

IPL में चीयरलीडर्स की कमाई का सच