Source - Social Media

टू-व्हीलर बनाने वाली बेंगलुरु की कंपनी Yulu ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn लॉन्च किया। कंपनी के ईवी Yulu Wynn की कीमत 55,555 रुपये से शुरू है।

Source - Social Media

टू-व्हीलर बनाने वाली बेंगलुरु की कंपनी Yulu ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn लॉन्च किया। कंपनी के ईवी Yulu Wynn की कीमत 55,555 रुपये से शुरू है।

Source - Social Media

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नए ई-स्कूटर की डिलीवरी मई के मध्य से शुरू होगी। एंट्रोडक्टरी पीरियड बीत जाने के बाद कंपनी का फर्स्ट Yulu Wynn ई-स्कूटर 59,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Source - Social Media

लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn की बुकिंग शुरू हो चुकी है। खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से नए ई-स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने टोकन की कीमत 999 रुपये तय की है।

Source - Social Media

इसका पेमेंट कर ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। लॉन्च के बाद सीमित समय के लिए शुरूआती कीमत 55,555 रुपये में लेटेस्ट ई-स्कूटर Yulu Wynn ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Source - Social Media

इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। दरअसल इस ई-स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। अभी तक कंपनी की ओर से रेंज और टॉप स्पीड का खुलासा नहीं किया गया है।

Source - Social Media

चार्जिंग स्टेशन के अलावा खरीदारों को लेटेस्ट स्कूटर होम वॉल चार्जर लेने के ऑप्शन के साथ मिल रहा है। खास बात ये है कि इस स्कूटर को डिजिटल की-लेस स्टार्ट फीचर के साथ पेश किया गया है।

Source - Social Media

इसमें फैमिली शेयरिंग का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक नए ई-स्कूटर की डिलीवरी इस साल मई महीने के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा।

Source - Social Media

खरीदारों के लिए Yulu Wynn ई-स्कूटर दो कलर वैरिएंट- स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट में उपलब्ध होगा।

Source - Social Media

Yulu Wynn में एक ट्यूबलर फ्रेम को दिया गया है। इसमें एक मोटर को जोड़ा गया है जो रियर व्हील को आगे बढ़ने के लिए पावर देता है। लेटेस्ट ई-स्कूटर में बैटरी को इस तरीके फिट किया गया है ताकि इसके लुक या डिजाइन में किसी तरह से कमी नजर न आए।

Source - Social Media

लेटेस्ट ई-स्कूटर Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (CHETAK TECHNOLOGY Limited- CTL) और बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) के आपसी सहयोग की पेशकश है।

Source - Social Media

बजाज ऑटो लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव राकेश शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अभी भी हमारे देश में काफी कम है। यूजर्स की बढ़ती मांग और जरूरतों को पूरा करने में ई-मोबिलिटी सेगमेंट में लेटेस्ट टू-व्हीलर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

Source - Social Media

यूजर्स के लिहाज से सहज मोबिलिटी के लिए इलेक्टिक सेगमेंट में Yulu Wynn की पेशकश करते हुए कंपनी को खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि ई-स्कूटर Yulu Wynn को CTL प्लांट में तैयार किया जाएगा।