फेंगसुई के अनुसार जूते बाहर क्यों उतराना चाहिए?

2 july 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

हर कोई चाहता है कि घर में सुख-शांति और सकारात्मकता बनी रहे।

घर में सकारात्मकता

All Source: Freepik

इसके लिए कई लोग फेंगशुई, वास्तु शास्त्र आदि से जुड़े उपाय को अपनाते हैं।

फेंगसुई टिप्स

फेंगशुई के अनुसार घर में प्रवेश के दौरान जूतों को बाहर उतारना चाहिए।

जूते बाहर उतारना

माना जाता है कि जूते घर में बाहर की नकारात्मक ऊर्जा को साथ लाते हैं।

क्या है कारण

ऐसे में जूतों के साथ घर में प्रवेश नकारात्मक ऊर्जा को अंदर ला सकती है।

नकारात्मक ऊर्जा

जूते पहनकर घर में प्रवेश मानसिक तनाव और चिंता का कारण बन सकता है।

तनाव का कारण

इसके अलावा जूते अपने साथ कई कीटाणु लाते हैं जो बीमारियां फैला सकते हैं।

बीमारियों का कारण

इसलिए घर में हमेशा जूते बाहर उतारकर ही प्रवेश करना चाहिए।

घर में कैसे करें प्रवेश