इस फल के फायदे से आप भी होंगे अनजान

10 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

सर्दियों में अक्सर आपके शकरकंद की चाट के साथ कमरख को देखा होगा।

कमरख

All Source: Freepik

कमरख का वैज्ञानिक नाम एवररहो कारंबोला है जिसे इंग्लिश में स्टार फ्रूट कहते हैं।

स्टार फ्रूट

कमरख में विटामिन सी, फाइबर, पोटैशियम, एंटीऑक्सीटेंड, आयरन जैसे गुण पाए जाते हैं।

गुण

दिखने में रहा और हल्का पकने के बाद इसका रंग पीला होने लगता है।

पीला फल

इसे खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बीमार कम पड़ते हैं।

इम्यूनिटी

कमरख में सोडियम और पोटैशियम ज्यादा होता है जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखता है।

बीपी

वजन कम करने के लिए भी कमरख फायदेमंद है क्योंकि इसमें फाइबर ज्यादा होता है।

वजन कम

पेट से जुड़ी समस्या जैसे कब्ज, अपच को दूर करने में भी यह मददगार है।

पाचन

क्रिसमस का जश्न मनाने घूम आएं ये भारत के ये 5 चर्च