गर्मियों में खाएं यह 1 हरी सब्जी दूर रहेंगे हर रोग

27th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गर्मियों में खानपान दुरुस्त रखने के लिए शरीर को पोषक तत्व, विटामिन और खनिज की आवश्यकता होती है।

खानपान

Image Source:Freepik

इस मौसम में हमें उन सब्जियों का सेवन ज्यादा करना चाहिए जो कूलिंग इफेक्ट्स भी देती हों और रोग भी दूर रखती हैं।

सब्जियां

Image Source: :Freepik

इसी तरह की एक सब्जी है करेला जो पाचन ही नहीं बल्कि ब्लड शुगर लेवल को भी मेंटेन करती है।

करेला

Image Source: :Freepik

डायबिटीज के रोगियों के लिए करेला खाना बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण ब्लड ग्लूकोज लेवल को नेचुरली कम करते हैं।

डायबिटिज

Image Source: :Freepik

करेले में कूलिंग गुण होता है जो गर्मियों में लू से बचाने में मदद करता है। इसके सेवन से शरीर को ताजगी मिलती है।

लू से बचाए

Image Source: :Freepik

करेला में लो कैलोरी और हाई फाइबर होता है जो वजन कम करने में काफी मदद कर सकता है।

वजन कम करे

Image Source: :Freepik

एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर करेला त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद करता है। इसका जूस पिया जा सकता है।

ग्लोइंग स्किन

Image Source: :Freepik

पाचन को दुरुस्त रखने के लिए करेला का सेवन किया जा सकता है। यह गैस, कब्ज, ब्लोटिंग की समस्या को दूर रखता है।

पाचन बेहतर

Image Source: :Freepik