गर्मी में पान के साथ सौंफ खाने के फायदे

17 June 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 पान के साथ सौंफ का इस्तेमाल किया जाता है। दोनों चीजों को खाने से रिफ्रेशमेंट और सेहत बेहतर होती है।

पान के साथ खाएं सौंफ

All Source:Freepik

पान के पत्तों में कैल्शियम और आयरन की अच्छी मात्रा होती है वहीं सौंफ में प्रोटीन, फाइबर के अलावा पोटेशियम होता है।

पोषक तत्व

सौंफ और पान दोनों को खाना खाने के बाद लेते हैं ताकि मुंह की बदबू से बचा जा सके.

मुंह की बदबू 

पान और सौंफ दोनों की ही तासीर ठंडी होती है। सौंफ के साथ पान खाने से अपच, गैस, ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती है।

पाचन में सुधार

पान और सौंफ कॉम्बिनेशन का सेवन करने से इम्यूनिटी भी मजबूत बनी रहती है।

  इम्यूनिटी

पान के पत्ते और सौंफ को पानी के साथ उबालकर खाली पेट पीने से यूरिक एसिड कंट्रोल में रहता है।

 यूरिक एसिड 

पान और सौंफ का सेवन अजवाइन के साथ भी काफी फायदेमंद रहता है।

अजवाइन