कई बीमारियों का इलाज है शिमला मिर्च, जानिए इसके फायदे

शिमला मिर्च हरे के अलावा पीले और लाल रंग में भी आती है, जिसका उपयोग पास्ता, पिज्जा, सैंडविच आदि में किया जाता है।

Photo: istock

इसमें मौजूद विटामिन सी, के, ए, फाइबर, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

Photo: istock

शिमला मिर्च में ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन जैसे कैरोटीनॉयड पाए जाते हैं, जो आंखों को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं।

Photo: istock

शिमला मिर्च में फ्लेवोनॉयड नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव क्षति से बचाता है।

Photo: istock

इसके अलावा लाल शिमला मिर्च में कैप्सेनथिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो त्वचा को हानिकारक UV किरणों से बचाता है।

Photo: istock

शिमला मिर्च में Vitamin A और C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो इम्युनिटी बढ़ाकर कई बीमारियों से बचाता है।

Photo: istock

शिमला मिर्च में मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी और एनीमिया के खतरे को दूर करता है।

Photo: istock

शिमला मिर्च में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन, vitamin C और A जैसे पोषक तत्व हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।

Photo: istock

वजन बढ़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में शिमला मिर्च को शामिल कर सकते हैं।

Photo: istock

शिमला मिर्च कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने में भी सहायक है।

Photo: istock

इसमें मौजूद कैरोटीनॉयड एपिजेनिन, ल्यूपॉल और कैप्सियेट हैं, जो कैंसर से लड़ने वाले एंटीऑक्सीडेंट हैं।

Photo: istock

Disclaimer: यहां दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Photo: istock