रोजाना उबले हुए काले चने खाने से दूर होगी कमजोरी, ऐसे करें सेवन
आयरन की कमी को दूर करने के लिए रोजाना खाली पेट उबले हुए काले चने खाना फायदेमंद होता है।
Photo: istock
काले चने में मौजूद ग्लाइसेमिक इंडेक्स वजन कम करने में मदद करता है।
Photo: istock
सुबह खाली पेट भीगे हुए चने खाने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
Photo: istock
काले चने में पाया जाने वाला ब्यूटिरेट नामक फैटी एसिड कैंसर को खत्म करने में मदद करता है।
Photo: istock
डाइट में रोजाना काले चने का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद साबित होता है।
Photo: istock
काले उबले चने में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
Photo: istock
काला चना ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने में भी काम करता है।
Photo: istock
काले उबले चने में मौजूद पोषक तत्व त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं।
Photo: istock
इसमें मौजूद कोलेजन कोशिकाओं का निर्माण और मरम्मत करके त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है।
Photo: istock
Disclaimer: यहां दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Photo: istock
Watch More Story