नितिन देसाई से पहले ये सितारे भी डिप्रेशन के कारण दुनिया को कह चुके हैं अलविदा!

बीते दिन मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर सभी को सदमे में डाल दिया। माना जा रहा है कि उन पर करोड़ों रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वह डिप्रेशन में थे। इससे पहले भी कई सितारे ऐसा कदम उठा चुके हैं।

Photo: Social Media

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे से करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। लेकिन डिप्रेशन की वजह से 34 साल की उम्र में उन्होंने सुसाइड कर लिया। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटके पाए गए थे।

Photo: Social Media

28 साल की दिशा सालियान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। दिशा सालियान की 8 और 9 जून, 2020 की रात करीब 2 बजे एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। हालांकि कुछ ने इसे हत्या कहा, तो कुछ ने इसे आत्महत्या बताया।

Photo: Social Media

छोटे पर्दे के पॉपुलर स्टार कुशाल पंजाबी 26 दिसंबर 2019 को मुंबई में अपने घर में फांसी पर लटके पाए गए। डिप्रेशन का शिकार एक्टर ने महज 42 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली।

Photo: Social Media

एक्ट्रेस जिया खान की डेड बॉडी 3 जून, 2013  को उनके घर पर फांसी से लटका हुआ पाया गया था। माना जाता है कि जिया काफी वक्त से डिप्रेशन से लड़ रहीं थीं।

Photo: Social Media

90 के दशक की बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती की एक्टिंग के लोग दीवाने थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने डिप्रेशन के चलते अपनी ही बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Photo: Social Media

छोटे पर्दे के मशहूर शो बालिका वधू में 'आनंदी' का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं प्रत्युषा बनर्जी 24 साल की उम्र में 1 अप्रैल 2016 को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थीं। बताया जाता है कि एक्ट्रेस काफी समय से परेशान और तनाव में थीं।

Photo: Social Media

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 21 साल की तुनिषा काफी समय से तनाव से जूझ रही थीं, जिसके चलते उन्होंने अपनी जान ले ली।

Photo: Social Media

हिंदी सिनेमा की शानदार और खूबसूरत अभिनेत्री परवीन बॉबी ने भी डिप्रेशन के कारण आत्महत्या कर ली थी। वह 22 जनवरी 2005 को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं।

Photo: Social Media