घर खरीदने से पहले करें कैलकुलेशन, सैलरी और EMI का बिठाएं तालमेल

Photo Credit - Social Media

महानगरों में अपना खुद का घर कौन नहीं चाहता? इस सपने को पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग बैंक लोन का सहारा लेते हैं। लेकिन कभी-कभी जल्दबाजी में लिया गया गलत फैसला उन पर भारी पड़ जाता है।

Photo Credit - Social Media

होम लोन लेने से पहले सैलरी और ईएमआई के बीच कैलकुलेशन बिठाना काफी जरूरी होता है।

Photo Credit - Social Media

होम लोन लेने का सबसे आसान नियम यह है कि आपको अपनी आय का 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ईएमआई में नहीं जाने देना चाहिए। वेतन का बाकी हिस्सा आपातकालीन और अन्य खर्चों के लिए बचाकर रखना चाहिए।

Photo Credit - Social Media

इनके अलावा आपको एक और चीज देखनी चाहिए कि क्या आपकी सैलरी आपको घर खरीदने की इजाजत दे रही है।

Photo Credit - Social Media

अगर आपकी मासिक आय 50 हजार रुपये है, तो इसका 25 फीसदी यानी सिर्फ 12 हजार रुपये ही ईएमआई में दिया जा सकता है।

Photo Credit - Social Media

लोन देने वाली कंपनी आपकी टेक होम सैलरी को आधार मानती है और उसमें से ग्रेच्युटी, पीएफ, ईएसआई की कटौती की जाती है।

Photo Credit - Social Media

अगर आपकी टेक होम सैलरी 25000 रुपये है तो कोई भी बैंक आपको 18.64 लाख रुपये लोन के तौर पर दे सकता है।

Photo Credit - Social Media

होम लोन लेने से पहले आपको अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर ठीक कर लेना चाहिए। इसके अलावा आवेदक की उम्र का भी होम लोन पर असर पड़ता है।

Photo Credit - Social Media