By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

नवंबर में बनारस

की इन शानदार जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

उत्तर प्रदेश का वाराणसी (बनारस) शहर अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक चीजों के लिए काफी फेसम है।

वाराणसी

वाराणसी में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो नवंबर का महीना बेस्ट साबित हो सकता है।

घूमने का प्लान

वाराणसी जा रहे हैं और इस जगह को नहीं घूमा तो ट्रिप अधूरा रह जाएगा। एक बार इस मंदिर के दर्शन जरूर करें।

विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर

अगर आप वाराणसी पहली बार जा रहे हैं, तो गंगा घाट के दर्शन करना न भूलें।

गंगा घाट

वाराणसी के दशाश्वमेध गंगा घाट पर आरती देखने का मजा ही कुछ और है।

गंगा आरती

वाराणसी में घूमने के लिए रामनगर किला भी बहुत ही सुंदर और अद्भुत जगह है।

रामनगर किला

वाराणसी मेंआप इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं।

तुलसी मनसा मंदिर

कितने करोड़ की मालकिन हैं परिणीति चोपड़ा, जानें नेटवर्थ