By - Shiwani Mishra Image Source: social media

राष्ट्रपति बशर अल असद के देश छोड़कर भाग जाने के साथ करीब साढ़े पांच दशक से चली आ रही सत्ता का अंत हो गया। 

बशर अल असद का ताल्लुक अलावी समुदाय से है। यह समुदाय सीरिया में अल्पसंख्यक है। 

बशर अल असद

सीरिया में अलावी समुदाय की आबादी महज 12 प्रतिशत है। मगर सत्ता इसी अलावी राजवंश के पास थी।

सीरिया

 बशर अल असद के भागने के बाद नई सरकार बनाने की कवायद में विद्रोही जुट गए हैं। 

सरकार

कई सीरियाई और विदेशी पर्यवेक्षकों को उम्मीद थी कि वह सत्तावादी शासन द्वारा लंबे समय से दबाए गए सिस्टम में सुधार और खुलापन लाएंगे। 

सिस्टम

 वे उम्मीदें जल्दी ही खत्म हो गईं। बशर भी अपने पिता की तर्ज पर तानाशाही शासन की ओर चल पड़े।

उम्मीदें

यूं हुई थी 2011 में विद्रोह की शुरुआतः 2011 में लीबिया, ट्यूनीशिया और मिस्त्र में विद्रोह भड़का। 

विरासत

सीरिया की आम जनता का दमन भी किया और शासन की सुरक्षा और सैन्य तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आम जनता