1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है।

62 दिनों तक चलने वाली इस धार्मिक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

अमरनाथ की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे है? तो ये जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

निर्देशानुसार, यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु पराठा, बर्गर, पिज्जा जैसे कई फूड्स नहीं खा सकते।

बता दें कि इस साल पहलगाम और बालटाल पर ही करीब 120 लंगर लगाए जा रहे हैं।

यहां गुलाब जामुन, बर्गर, पिज्जा, पराठा, कोल्ड ड्रिंक, जलेबी, खोया बर्फी, रसगुल्ला और तले पापड़ बैन हैं।

स्नैक्स में चिप्स, तली चीजें जैसे समोसा या डीप फ्राई आइटम्स यात्री नहीं खा पाएंगे।

नॉनवेज, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला और सिगरेट पर भी पूरी तरह बैन है।

श्रद्धालु दाल, अनाज, हरी सब्जियां, चाय-कॉफी, चावल से बनी कोई भी चीज, पोहा, लेमन ड्रिंक, ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं।

श्रद्धालु दाल, अनाज, हरी सब्जियां, चाय-कॉफी, चावल से बनी कोई भी चीज, पोहा, लेमन ड्रिंक, ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं।