इस खास पर्व का क्यों पड़ा पोला नाम, इन राज्यों में मचती हैं धूम

By - Deepika Pal

Image Source:

पोला 2024

Pinterest

सितंबर की शुरूआत में 2 सितंबर को पोला पर्व मनाया जाता है।

कब हैं पोला पर्व

छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में खास तरीके से मनाते है।

किन राज्यों में खास

इस दिन पर किसान सुबह से अपने बेलों को नहलाकर पूजा करते हैं मीठा खिलाते है।

बैलों की पूजा

  पौराणिक कथा के अनुसार, मामा कंस के भेजे पोलासुर नामक असुर का वध किया था जब से पोला कहा जाने लगा।

 कैसे पड़ा नाम

पोला पर्व के मौके पर गेंहूं के आटे से मीठे ठेठरी-खुरमी बनाया जाता है।

   खास पकवान

इस दिन मिट्टी और लकड़ी से बने बैल चलाने की भी परंपरा होती हैं जो बाजार में पहले से मिलने लगते है।

ये परंपरा हैं खास