By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
सावन में जन्म लेने वाले बच्चे का नाम रखना शिवजी से जोड़कर और खास बन जाएगा।
All Source: Freepik
माना जाता है कि सावन में जन्मे बच्चे संवेदनशील, रचनात्मक और भावनात्मक रूप से गहरे होते हैं।
भगवान शिव का अंश यानी शिवांश नाम बच्चे के लिए रखा जा सकता है।
इस शब्द का अर्थ रुद्र ऊर्फ शिव का हिस्सा है। यह नाम बहुत ही प्यारा है।
सावन में बच्चे के लिए रेयांश नाम रख सकते हैं जो काफी यूनिक है।
इसका अर्थ है शिव के ज्ञान से युक्त है। यह बच्चे को सदैव शिव से जोड़कर रखेगा।
यह नाम काफी यूनिक और अलग है जिसका अर्थ है शिव से उत्पन्न हुआ।
लड़कियों के लिए शिवांगी, चार्वी, कावेरी, धरा, तारिका आदि नाम रख सकते हैं।