By - Preeti Sharma
Image Source: Social Media
90 के दशक के बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के पिता भी म्यूजिक कंपोजर थे।
अनु मलिक ने साल 1981 में आई फिल्म आपस की बात से म्यूजिक कंपोजर के रूप में करियर की शुरुआत की।
उन्होंने मंगल पांडे, दूध का कर्ज, आवारगी सहित कई फिल्में में काम किया।
वह आज भी म्यूजिक के दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं।
लेकिन अनु मलिक की किस्मत तब पलटी जब उन्हें बाजीगर फिल्म ऑफर हुई। इस के गाने सुपरहिट हुए।
अनु मलिक को इसके बाद 1995 में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया।
अनु मलिक के बाद अब उनके भतीजे और डब्बू मलिक के बेटे अरमान मलिक भी बॉलीवुड के हिट सिंगर हैं।