By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
दुनिया में कई रहस्यों से भरी हुई है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई जीव अपना शरीर दोबारा पैदा कर सकता है।
Image Source:Freepik
अगर इंसान के हाथ या पैर कट जाते हैं तो यह दोबारा नहीं आते हैं। दिल में दिक्कत होती है तो उसे बदला जा सकता है।
Image Source: :Freepik
आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिमाग, रीढ़ की हड्डी, दिल और हाथ पैर को फिर से पैदा कर लेता है।
Image Source: :Freepik
इस जीव का नाम एक्सोलोटल है जो अपने शरीर के हिस्सों को दोबारा पैदा कर सकता है।
Image Source: :Freepik
एक्सोलोटल दिमाग की कोशिकाओं को विकसित कर उनके बीच संबंध स्थापित कर देता है।
Image Source: :Freepik
एक्सोलोटल के शरीर में स्टेम सेल्स जैसी खास कोशिकाएं होती हैं जो किसी भी अंग में बदल सकती हैं।
Image Source: :Freepik
बता दें कि यह अनोखा जीव मेक्सिको की जोचिमिल्को और चाल्को झील में पाया जाता है।
Image Source: :Freepik
यह जीव हमेशा पानी में रहता है और बड़े होने के बाद भी कभी जमीन पर नहीं आता है।
Image Source: :Freepik