इन चीजों से करें परहेज, डायबिटीज और मोटापा रहेगा दूर

डायबिटीज के मरीज को कई चीजों से भी परहेज करना जरूरी होता है।

Photo: istock

डाइट में कई चीजें हैं जो शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाती हैं।

Photo: istock

डायबिटीज और मोटापे से खुद को दूर रखने के लिए सबसे पहले डाइट से चीनी को हटा दें।

Photo: istock

रिफाइंड चीनी डायबिटीज में बहुत नुकसान पहुंचाती है।

Photo: istock

यह शुगर शरीर में जमा होकर फैट का रूप लेने लगती है, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

Photo: istock

मैदे में अधिक मात्रा में पाया जाने वाला स्टार्च और ग्लाइसेमिक इंडेक्स मोटापा बढ़ाता है।

Photo: istock

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को सफेद चावल खाने से बचना चाहिए।

Photo: istock

सफेद चावल की जगह आप थोड़ी मात्रा में ब्राउन चावल खा सकते हैं।

Photo: istock

मधुमेह के रोगी को आलू का सेवन कम से कम करना चाहिए।

Photo: istock

आलू में मौजूद कार्बोहाइड्रेट, कैलोरी, प्रोटीन और फैट डायबिटीज के रोगियों के लिए हानिकारक साबित होते हैं।

Photo: istock

Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है, कृपया कोई भी उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।