By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

शादी का लहंगा खरीदते समय

 नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, बाद में पड़ सकता है पछताना

शादी की सीजन शुरू हो गया है ऐसे में हर दुल्हन चाहती है कि वह सबसे अच्छी दिखे।

वेडिंग सीजन

शादी का लहंगा दुल्हन के लिए बहुत ही खास होता है लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

लहंगा

सेलिब्रिटीज का लहंगा देखकर खरीदने से वह फिट नहीं बैठता है। इसलिए ऐसी गलती करने बचना चाहिए।

न करें कॉपी

ब्राइडल लहंगा खरीदते समय खुद पहनकर चेक करना चाहिए कि यह आपको फिट आ रहा है या नहीं।

खुद ट्राई करें

शादी का लहंगा रेड, पेस्टल के अलावा स्किन टोन के हिसाब से भी चुना जा सकता है।

कलर का चुनाव

ब्राइडल लहंगा ज्यादा हैवी होता है तो उसे पहनने में काफी दिक्कत आती है।

वजन

लहंगा खरीदते समय उसके एंब्रॉयडरी पर भी ध्यान दें ताकि वह पहनते वक्त न चुभे।

एंब्रॉयडरी

दुनिया में सबसे ज्यादा चाय किस देश के लोग पीते हैं?