उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
File Pic
वहीं अब अतीक और अशरफ के हत्याकांड मामले में सेलेब्स के भी रिएक्शन सामने आए हैं।
File Pic
इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रिएक्ट किया है।
Photo - reallyswara/Insta
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “एक अतिरिक्त न्यायिक हत्या या एक मुठभेड़ कोई ऐसी चीज नहीं है जिसका जश्न मनाया जाए। यह अराजकता की स्थिति का संकेत देता है।"
Photo - reallyswara/Insta
उन्होंने आगे लिखा, "यह संकेत देता है कि राज्य एजेंसियों की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है क्योंकि वे अपराधियों की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम कर रहे हैं।”
Photo - reallyswara/Insta
वहीं एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अतीक के हत्या मामले में खुशी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को रॉकस्टार बताया है।
Photo - @MeerraChopra/Twitter