इस जगह पत्ता खाकर लड़की चुनती हैं अपना
दूल्हा
By - Simran Singh
Image Source:- Social Media
बिहार के पूर्णिया में 150 साल से पत्ता मेला लगाया जा रहा है।
पत्ता मेला
मेले में लड़कियां पान का पत्ता खाकर अपना पति चुनती हैं।
पान का पत्ता
ये मेला पूर्णिया के मलिनिया दियारा गांव में लगाया जाता है।
कहां का है मेला
मेला आदिवासी समाज के लोगों की ओर से लगाया जाता है।
आदिवासी समाज
इस मेले में लड़का अपनी पसंद की लड़की को पान का पत्ता देती है और लड़की ने खा लिया तो उनकी शादी होती है।
रिवाज
आदिवासी परंपरा के मुताबिक शादी से मुकरने पर कड़ी सजा का प्रावधान भी है।
सजा का प्रावधान
ये खास मेला 4 दिन तक लगाया जाता है। जहां दूर-दूर से लोग आते हैं।
4 दिन का मेला
Jio या Airtel का डेटा प्लान है ज्यादा फायदेमंद
देखने के लिए क्लिक करें