By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

भारत के इस अनोखे गांव

में रहता है केवल एक ही परिवार

भारत में एक गांव ऐसा भी मौजूद हैं जहां पर सिर्फ एक ही परिवार के लोग रहते हैं।

एक परिवार

यह अनोखा गांव असम के नलबाड़ी शहर में मेडिकल कॉलेज से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित है।

कहां है गांव

इस अनोखे गांव नाम बर्धनारा गांव है। यहां पर कई सालों से सिर्फ एक ही परिवार रह रहा है।

गांव का नाम

असम के इस गांव में पहले कई परिवार एक साथ रहते थे लेकिन 2011 की जनगणना के अनुसार यहां सिर्फ 16 लोग ही बचे हैं।

क्यों रहते हैं अकेले

इस गांव में पांच सदस्यों वाला सिर्फ एक ही परिवार निवास करता है।

एक परिवार

इस गांव में कोई सड़क नहीं है जिसकी वजह से लोगों ने इस गांव को छोड़ दिया।

नहीं है सड़क

सड़क नहीं होने की वजह से बरसात में इस गांव में पानी भर जाता है जिसकी वजह से परेशानी होती है।

परेशानी

विराट कोहली के पास है सबसे महंगी घड़ियों का कलेक्शन, करोड़ों में है कीमत