दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के कौन चलाएगा दिल्ली की सरकार, ये सवाल उठने लगा है।

आम आदमी पार्टी के शीर्ष के सभी नेता जेल में हैं, ऐसे में पार्टी और दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी, यह बड़ा सवाल है।

लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारक केजरीवाल ही थे, उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी के लिए चुनौती बढ़ गई है।

दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी और सौरभ भारद्वाज की जम्मेदारी अब बढ़ गई है।

पहले खबर थी कि अतिशी और सौरभ भारद्वाज को मुख्यमंत्री बनने का मौक़ा मिला सकता है।

अतिशी और सोमनाथ भारती ने पत्रकारों से कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे।

बतौर अतिशी मुख्यमंत्री जेल से ही सरकार चलाएंगे, कोई भी क़ानून जेल से सरकार चलाने पर प्रतिबंध नहीं लगाता क्योंकि उन्हें कोई सज़ा नहीं हुई है।

बीजेपी नेता केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, वहीं विपक्ष ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है।

केजरीवाल दोषी नहीं है, इस वजह से उनके इस्‍तीफा देने की जरूरत नहीं।

जेल से सरकार चलाने में कोई कानूनी पेंच नहीं है। लेकिन कैबिनेट मीटिंग को लेकर अड़चन हो सकती है।