प्रभु राम की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार है।

अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर के रहनेवाले है।

अरुण की 5 पीढ़ियां मूर्तियां तराशने का काम करती आ रही हैं।

अरुण ने बनाई खूबसूरत मूर्तियों की देश के कई राज्यों में काफी मांग है।

खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण के इस नायाब कला की तारीफ की है।

MBA करने के बाद अरुण ने प्राइवेट जॉब की।

वह अपने अंदर के मूर्तिकार को ज्यादा समय तक छिपा नहीं सके।

इसी वजह से उन्होंने 2008 में मूर्तिकला में अपना करियर शुरू किया।

अरुण अपने पिता को गुरु मानते थे, 11 साल की उम्र से वे मूर्ति बनाना सीखे।

अरुण ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची मूर्ति बनाई।