Happy Birthday Arun Govil

राम-नाम की महिमा तले दबकर रह गया अरुण गोविल का करियर

12 जनवरी, 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे टीवी के राम अरुण गोविल आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Photo: Social Media

अरुण गोविल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री से की थी।

Photo: Social Media

रामानंद सागर की 'रामायण' में राम के किरदार ने अभिनेता को प्रसिद्धि तो दिलाई, लेकिन राम नाम उनके करियर में बाधा बना रहा।

Photo: Social Media

रामायण के बाद दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके अरुण गोविल अपनी पहचान के दायरे से बाहर नहीं निकल पाए।

Photo: Social Media

रामायण से पहले अरुण गोविल ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म 'बादल' में निगेटिव किरदार निभाया था, लेकिन इस फिल्म में किसी ने उन्हें नोटिस ही नहीं किया

Photo: Social Media

1979 में एक्टर को राजर्षि प्रोडक्शन ने फिल्म 'सावन को आने दो' में एक बड़ा मौक़ा दिया, जिसके सभी गाने सुपरहिट रहे थे।

Photo: Social Media

वहीं इस फिल्म के बाद एक्टर को 'स्टार ऑफ टुमारो' कहा जाने लगा था।

Photo: Social Media

इस फिल्म के बाद अरुण गोविल 'को अय्याश' फिल्म का ऑफर मिला, जिसमें वह लीड रोल में नजर आए।

Photo: Social Media

शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजीव कुमार और मदन पुरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

Photo: Social Media

1983 में अरुण गोविल ने श्रीदेवी के साथ 'हिम्मतवाला' फिल्म में काम किया है, जिसमें उन्होंने गूंगे और बहरे युवक की भूमिका निभाई थी।

Photo: Social Media

1987 में रामायण के राम बनकर अरुण गोविल ने बड़ा जम्प लिया, लेकिन इस सीरियल के बंद होते ही उनके करियर पर ग्रहण लग गया।

Photo: Social Media

सालों बाद गुमनाम रहने के बाद अरुण गोविल अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' के एक छोटे से किरदार में नजर आएं।

Photo: Social Media

इसके अलावा अरुण गोविल 'ससुराल','गुमसुम','शिव महिमा','राधा और सीता','सांच को आंच नहीं','गंगा धाम','इतनी सी बात' और 'कमांडर' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

Photo: Social Media

उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इनमें विक्रम बेताल, लव कुश, विविधा, विश्वामित्र और हरिश्चंद्र सहित कई शोज शामिल हैं।

Photo: Social Media

करियर के इतने लंबे सफर के बावजूद आज भी अरुण गोविल की पहचान उनके रामायण के किरदार के कारण ही है।

Photo: Social Media