इस दौरान लोगों के बीच जो सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिलती है वो है पेट में होने वाला इन्फेक्शन।
तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर स्टमक इन्फेक्शन की समस्या से कैसे करें बचाव
कम ऑयली और स्पाइसी फूड खाना खाएं।
गर्मियों में ओवर ईटिंग ना करें इससे ये समस्या ज्यादा बढ़ सकती है।
हाइजेनिक खाना खाएं इससे स्टमक इन्फेक्शन की समस्या नहीं होगी।
ज्यादा देर तक खुले खाने को ना खाएं ऐसे में इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है।
स्वच्छ पानी में बने खाने को खाएं और खराब या बासी खाना खाना खाने बचें। ताकि स्टमक इन्फेक्शन की समस्या से बचा जा सके।