By - Simran Singh
Image Source: Freepik
टमाटर वनस्पति विज्ञान में इसे सब्जी नहीं बल्कि फल माना जाता है। ये न्यूट्रिएंट्स के मामले में भी कमाल होता है
कटहल असल में ये एक फल है जो पकने पर खाने में मीठा होता हैं।
कद्दू जिसे सीताफल, गंगाफल, काशीफल आदि बोलते है,असल में फल है, जो खट्टी-मीठी सब्जी में भी बनता है।
बैंगन पूरे भारत भर में एक फेमस है, लेकिन ये असल में एक सब्जी नहीं बल्कि फल है।
लौकी-तोरई भले ही बच्चों को पसंद न हो, लेकिन लौकी और तोरई न्यूट्रिएंट्स से भरा एक फल हैं।
लाल, हरे और पीले शिमला मिर्च सब्जी नहीं वनस्पति विज्ञान में एक फल है।