By - Simran Singh

Image Source: Freepik

सब्जियां

डेली रूटीन में सब्जियां जरूरी है और भारत में कई वैरायटी है, लेकिन कई ऐसे फल हैं, जिसे सब्जी समझकर खाया जा रहा है।

टमाटर वनस्पति विज्ञान में इसे सब्जी नहीं बल्कि फल माना जाता है। ये न्यूट्रिएंट्स के मामले में भी कमाल होता है

टमाटर

कटहल असल में ये एक फल है जो पकने पर खाने में मीठा होता हैं।

कटहल

कद्दू जिसे सीताफल, गंगाफल, काशीफल आदि बोलते है,असल में फल है, जो खट्टी-मीठी सब्जी में भी बनता है।

कद्दू

बैंगन पूरे भारत भर में एक फेमस है, लेकिन ये असल में एक सब्जी नहीं बल्कि फल है।

बैंगन

लौकी-तोरई भले ही बच्चों को पसंद न हो, लेकिन लौकी और तोरई न्यूट्रिएंट्स से भरा एक फल हैं।

लौकी, तोरई

लाल, हरे और पीले शिमला मिर्च सब्जी नहीं वनस्पति विज्ञान में एक फल है।

शिमला मिर्च

ऐसे लोगों के साथ रहने से जीवन में आती है परेशानी!