By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
त्वचा को ठंडक देने वाला और एंटी-बैक्टीरियल होता है। दानों और जलन को कम करता है।
All Source: Freepik
पिंपल्स के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। इसे मॉइस्चराइज़र में मिलाकर लगाएं।
ऑयल कंट्रोल करता है और ब्रेकआउट्स को रोकता है। नाइट रूटीन में शामिल करें।
ब्लैकहेड्स और दाने साफ करता है, पोर्स को unclog करता है।
दोनों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। त्वचा को दानों से बचाते हैं।
स्किन को ठंडा और साफ रखते हैं। सोने से पहले फेसपैक की तरह लगाएं।
ऑयली स्किन वालों के लिए बढ़िया। चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाकर पिंपल्स को रोकती है।
ऐसी क्रीम इस्तेमाल करें जो पोर्स को ब्लॉक न करे।