कस्टमर्स को सरप्राइज देने की तैयारी में एप्पल, लॉन्च करेगा दो रंगों वाला iPhone
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लेकर पिछले कई महीने में कई लीक्स और अफवाहें सामने आ चुकी हैं। जिसमें फोन के डिजाइन, कीमत और फीचर्स के बारे में बताया गया है। अब नए कलर के बारे में बताया गया है।
Photo: Social Media
रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 Pro में नया कलर वेरिएंट पेश किया जाएगा। इस वेरिएंट में डिवाइस पर हल्का ग्रे और गहरा नीला रंग होगा।
Photo: Social Media
इसके अलावा लीक्स में स्मार्टफोन के ब्रश फिनिश दिखाया गया है। ये टाइटेनियम मटेरियल की तरफ भी संकेत करता है। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये टेस्टिंग यूनिट भी हो सकता है।
Photo: Social Media
आईफोन 15 में 3,877mAh और आईफोन 15 प्लस में 4,912 mAh बैटरी होगी।
Photo: Social Media
iPhone 15 Pro का डिजाइन iPhone 14 Pro जैसा होगा, बस कुछ छोटे बदलाव होंगे।
Photo: Social Media
म्यूट स्विच के साथ मल्टी-फंक्शन म्यूट बटन की सुविधा भी हो सकती है।
Photo: Social Media
iPhone 15 सीरीज के रियर में 48MP का कैमरा होगा, जैसा कि हमने iPhone 14 Pro मॉडल पर देखा है।
Photo: Social Media
आईफोन 15 में Apple के लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा।