एनिमल से पहले भी बॉलीवुड में बन चुकी हैं लंबी फिल्में, जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?
एनिमल से पहले भी बॉलीवुड में कई लंबी फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें से कई ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
Photo: Social Media
राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' अपने जमाने की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर आती है, जिसका रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट का है।
Photo: Social Media
बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म का दर्जा रखने वाली साल 1975 की फिल्म 'शोले' की लंबाई 3 घंटे 24 मिनट थी।
Photo: Social Media
रमेश सिप्पी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी, जया बच्चन आदि अहम भूमिका में थे।
Photo: Social Media
साल 1964 में आरके स्टूडियो के बैनर तले राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंती माला स्टारर फिल्म 'संगम' 3 घंटे 58 मिनट की थी।
Photo: Social Media
यशराज फिल्म्स की 'मोहब्बतें' 3 घंटे 36 मिनट की फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही।
Photo: Social Media
आमिर खान पीरियड ड्रामा 'लगान' की लंबाई 3 घंटे 44 मिनट थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
Photo: Social Media
अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' अब तक की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म कही जाती है, जिसका रनिंग टाइम 5 घंटे 21 मिनट का है।
Photo: Social Media
लंबाई के कारण ही 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को दो पार्ट्स में रिलीज किया गया था।
Photo: Social Media
साल 2003 में रिलीज जे पी दत्ता की फिल्म 'LOC' का रन टाइम 4 घंटे 15 मिनट था।
Photo: Social Media
Watch More Story
Photo: Social Media