इंसान हो या जानवर नींद हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण है।

लेकिन धरती पर ऐसे भी जानवर हैं जो जिंदा रहते हुए कभी नहीं सोते।

चीटियां कभी नहीं सोते क्योंकि उनकी आंखों में पुतलियां नहीं होतीं।

जेलिफ़िश एक ऐसा जीव है जो अपने जीवन में कभी नहीं सोती हैं।

तितलियां अपने जीवन में कभी नहीं सोती, वे खुद को एक जगह रखकर आराम करती हैं।

लगातार पानी में तैरते रहने वाली शार्क को कभी नींद नहीं आती।

लगातार पानी में तैरते रहने वाली शार्क को कभी नींद नहीं आती।